छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बीती रात एक कार चालक सड़क किनारे बने कुएं में कार सहित गिर गया। हालांकि इस हादसे में कार तो बुरी तरह चकनाचूर हो गई लेकिन कार चालक को कोई चोट नहीं आई। वहीं कार चालक का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कारण उसकी कार कुएं में गिरी थी। अभिषेक शर्मा नामक इस युवक का कहना है कि जब वह रात को ग्यारह बजे के लगभग सिंगोड़ी से छिंदवाड़ा जा रहा था तभी एक मोड़ पर उसे कोई व्यक्ति नजर आया जो अचानक गायब हो गया। अभिषेक को जब होश आया तो उसने खुद को गाड़ी सहित कुएं के अंदर पाया। गनीमत ये रही कि कुएं में बहुत ज्यादा पानी नहीं था। और कुदरत का करिश्मा ही कहा जाएगा कि कार सहित कुएं में गिरने के बावजूद अभिषेक को कोई चोट नहीं आई। रात भर अभिषेक कुंए के अंदर से आवाज लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। अभिषेक ने कुएं से बार निकलने की खूब कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया। आखिरकार सुबह 8 बजे के करीब कुछ लोगों ने उसकी आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी और पुलिस और गांव वालों ने अभिषेक को कुएं से बाहर निकाला और क्रेन मंगवाकर उसकी गाड़ी भी बाहर निकलवाई।