मध्यप्रदेश में अब महिलाएं रिक्शा चलाएंगी। कमलनाथ सरकार ने पॉलिटिकल कैबिनेट कमेटी की बैठक में इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। शुरुआत इंदौर और भोपाल से होगी। इंदौर और भोपाल में 50-50 ई- रिक्शा दिए जाएंगे। यदि यह पायलेट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो जबलपुर और ग्वालियर के अलावा उज्जैन में भी महिलाएं रिक्शा चलाती नजर आएंगी। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कमलनाथ सरकार महिलाओं को 40 फीसदी राशि का अनुदान देगी। 2 लाख 10 हजार रुपए कीमत के इस ई-रिक्शा के लिए केंद्र सरकार 37 हजार रुपए का अनुदान दे रही है। इस अनुदान को घटाने के बाद की कीमत पर राज्य सरकार 40 फीसदी अनुदान देगी। इस तरह महिलाओं को यह ई-रिक्शा 50 प्रतिशत से भी कम कीमत पर मिलेगा। इसमें भी उन्हें शुरू में मात्र 5 हजार रुपए जमा करने पड़ेंगे और बाकी रकम बैंक से लोन के रूप में मिल जाएगी जिस पर उन्हें 6 फीसदी ब्याज लगेगा।