मध्यप्रदेश में भाजपा का सदस्यता अभियान निर्धारित टारगेट तक पहुंच नहीं पाया है। राजधानी भोपाल में सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी की एक बड़ी बैठक रखी गई। इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों और अन्य कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान पूरा करने के लिए समझाइश दी गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि समय पर सदस्यता अभियान के लक्ष्य पूरे कर लिए जाएंगे। 11 अगस्त तक सभी जिलों में सदस्यता अभियान पूरा होगा और उससे पहले 9 और 10 तारीख को इसमें और ज्यादा तेजी लाई जाएगी।