मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सदस्यता अभियान को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई लेकिन इस बैठक से बड़े नेताओं ने किनारा कर लिया। यहां तक कि कई विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी भी बैठक से नदारद रहे। खुद सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के समय अपना नॉर्थ ईस्ट राज्यों का दौरा बना लिया और बैठक के दिन त्रिपुरा चले गए। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता भी बैठक में नहीं पहुंचे। इसके अलावा उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा, नरेंद्र सिंह तोमर जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी बैठक से दूरी बनाकर रखी। पार्टी ने विधानसभा में बगावत करने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और ब्योहारी विधायक शरद कोल को भी न्योता भेजा था लेकिन वे भी नहीं आए। जबकि यह काफी पहले तय हो चुका था कि प्रदेश में सदस्यता अभियान की बड़ी बैठक होनी है और खुद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस बैठक में आने की बात कही जा रही थी इसके बावजूद बड़े नेताओं का बैठक से दूरी बनाकर रखना कहीं न कहीं पार्टी में तालमेल की कमी को दर्शा रहा है वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की संगठन पर मजबूत पकड़ नहीं है जिसके कारण बड़े नेता उनको अवॉयड कर रहे हैं।