अलीराजपुर में अजगर ने किया लोमड़ी का शिकार वन विभाग की टीम ने लोमड़ी को छुड़ाया नहीं बच सकी लोमड़ी की जान
आलिराजपुर के आज़ाद नगर वन परिक्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पीछे जंगल मे एक अजगर ने लोमड़ी को अपना शिकार बना लिया ,अजगर ने लोमड़ी को चारों तरफ से जकड़ रखा था , वन विभाग की टीम को खबर मिलते ही वह मोके पर पहुची ओर लोमड़ी को अजगर के मुह से छुड़ाया लेकिन तब तक लोमड़ी की मौत हो चुकी थी ।
अलीराजपुर से दिलीप वाणी की रिपोर्ट