प्रदेश में लगातार खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट पर प्रशासन की सख्ती दिखाई दे रही है…लेकिन मिलावट करने वाले अपनी कारस्तानियों से बाज़ नहीं आ रहे… मिठाई हो या फिर अन्य खाने की वस्तुएं हों… उसमें मिलावट करके लोगो की जान से खेलने के मामले सामने लगातार आ रहे हैं…. केमिकल से बनी मिठाइयां बेचकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है… इसी के चलते कुरवाई में कई स्थानों पर जिलाधिकारी एडलिंग पन्ना और… नायब तहसीलदार अनामिका सराफ फ़ूड अधिकारी और तहसीलदार की टीम ने छापा मारा है… और कई मिठाइयों और मावे के सेम्पल को संदेह के आधार पर…. जाँच के लिए लैब मैं भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी ….