सावन का महीना इस बार भारत के लोगों के लिए कुछ बड़े फैसलों वाला रहा। इस साल सावन के शुरुआती तीन सोमवार तीन बड़ी उपलब्धियों के नाम रहे। सावन का पहला सोमवार यानी कि 22 जुलाई को चंद्रयान-2 की लांचिंग की गई। इस महत्वपूर्ण कदम के बाद सावन के दूसरे सोमवार यानी कि 29 जुलाई को तीन तलाक का महत्वपूर्ण बिल राज्यसभा में पास हो गया और मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के डर से आजादी मिली और सावन के तीसरे सोमवार यानी कि 5 अगस्त के दिन जम्मू कश्मीर को धारा 370 से आजादी दिलाने का संकल्प राज्य सभा में पेश किया गया और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इसे राजपत्र में प्रकाशित भी कर दिया गया। यही नहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित करने का संकल्प भी पेश किया गया। इस हिसाब से सावन के तीन सोमवार को तीन बड़े कदम उठाए गए हैं। और लोगों को अब चौथे सोमवार का इंतजार है।