उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से जब मीडिया ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मामले में सवाल पूछा तो पटवारी ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कांग्रेस पार्टी का कश्मीर को लेकर स्टैंड क्लियर है, लेकिन जब मीडिया ने जीतू पटवारी से पूछा कि कश्मीर को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या स्टैंड है तो वे इस पर कुछ नहीं बोल पाए। जब मीडिया के लोग पीछे पड़ गए तो जीतू पटवारी बाबा महाकाल की जय बोलते हुए उलटे पैर भाग लिए।