केंद्र की बीजेपी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 क्या हटाई, इसका असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। गृह मंत्री अमित शाह ने जैसे ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया, पाकिस्तानी शेयर बाजार में कोहराम मच गया। पाकिस्तानी शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स KSE100- 600 अंकों से ज्यादा टूट गया। सोमवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार साधारण रूप से खुला था लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में आर्टिकल ( अनुच्छेद) 370 के पहले दो उपबंधों में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया और उस पर राष्ट्रपति ने तुरंत अपनी मुहर लगा दी। इस खबर के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार में खलबली मच गई और KSE100 में लगभग 600 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। एक्सपर्ट की मानें तो पाकिस्तान का शेयर बाजार पिछले दो सालों से दुनिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार बना हुआ है। पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था भी बदहाली की कगार पर है। महंगाई के कारण लोगों का जीना दूभर हो रहा है। पिछले दिनों सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 3 दिन में पाकिस्तानी शेयर बाजार में 2,000 से अधिक अंकों की गिरावट आई थी।