केंद्र की बीजेपी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर जहां कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है वहीं कांग्रेस के ही एक राज्यसभा सांसद ने इस मुद्दे पर बीजेपी का समर्थन करते हुए पार्टी छोड़ दी है। असम से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा है कि उन्हें कांग्रेस ने कश्मीर के मुद्दे पर व्हिप जारी करने को कहा था। कलिता ने कहा कि आज देश का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है और कांग्रेस का व्हिप देश की जनभावना के खिलाफ है। कलिता ने यह भी कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा से लगता है कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है और वे इस कांग्रेस का भागीदार बनना नहीं चाहते। इस व्हिप के विरोध में भुवनेश्वर कलिता ने इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले गांधी परिवार के करीबी रहे संजय सिंह ने भी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके अलावा सपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।