जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने और धारा 370 हटाने पर दमोह में भी भाजपाइयों ने खुशियां मनाईं।
जिला भाजपा कार्यालय में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। पार्टी कार्यालय में जमा हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की । भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ सुधा मलैया ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी का कमाल बताया। डॉ. मलैया ने कहा कि यह लंबे समय से चली आ रही मांग थी जिसे आज पूरा किया गया है। सुधा मलैया ने इस अवसर पर उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद किया।