सागर के SDM कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई जब… पेशी पर आए संदीप मिश्रा पर अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसा दीं… आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं… बता दें कि मृतक पर 20 से भी अधिक मामले जब्त हैं… पिछले साल हुए रत्तू यादव हत्याकांड में भी संदीप का शामिल होना बता जा रहा है… सभी आरोपी कार से आए थे.. कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है