रायसेन के सिहोरा में हनुमानजी का बड़ा ही प्रसिद्ध मंदिर है…. यहां के पुजारी मंदिर के पास ही शेषनाग के स्थान पर नागपंचमी के दिन सांपों की अदालत लगाते है.. यहां सर्प दंश के पीडित मरीज के अंदर स्वयं उस सांप की आत्मा आती है… और उस व्यक्ति को काटने की बजह बताती है… जिसके बाद पंडा बाबा स्थान के महत्व को बताते हुए उसे परेशान न करने की शपथ दिलाकर हमेशा के लिए संर्पदंश से पीडित इंसान को छोडकर चले जाने का हुकुम सुनाते है… जिसके बाद सर्पदंश से पीडित मरीज हमेशा के लिए ठीक हो जाता है… पुजारी का कहना है कि इस स्थान पर किसी भी प्रकार के जहरीले जीव जंतु के काटने पर उसका सफल इलाज किया जाता है…