मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने जल प्रलय की स्थिति बना दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बाढ़ का नजारा देखने को मिल रहा है। आगर मालवा, खंडवा, जबलपुर, बैतूल, भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, अलीराजपुर, झाबुआ, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, सागर, दमोह, उज्जैन, देवास सहित कई जिलों में नदी नाले उफान पर होने के कारण दिक्कत हो रही है। कई स्थानों पर मवेशी बाढ़ के पानी में बह गए। सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है। निचले इलाकों और बस्तियों में भी पानी भर गया है। प्रशासन का अमला लोगों को निचले इलाकों से हटाने में जुटा है। कई जगहों पर दीवार या मकान गिरने की भी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय मध्यप्रदेश में बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव हैं जिसके कारण जोरदार बारिश हो रही है। बुधवार को दिन भर बारिश के बाद गुरूवार और शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है और अलर्ट घोषित किया गया है। सीएम कमलनाथ ने भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।