नारायण त्रिपाठी बने थाली के बैंगन?

मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी की निष्ठा कभी किसी एक पार्टी के प्रति नहीं रही। कभी निर्दलीय तो कभी समाजवादी पार्टी और उसके बाद कांग्रेस और फिर बीजेपी और फिर कांग्रेस का दामन थामने वाले नारायण त्रिपाठी को सियासी हलकों में मौके परस्त की संज्ञा दी जाती है। 2018 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतकर आए नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा में वोटिंग के दौरान बीजेपी से बगावत करके कांग्रेस के पक्ष में वोट किया था और खुल्लमखुल्ला कांग्रेस में वापस लौटने का ऐलान भी किया था। लेकिन हाल ही में धारा 370 के मुद्दे पर त्रिपाठी के ट्वीट ने उनकी मंशा पर फिर सवाल खड़ा कर दिया है। त्रिपाठी ने ट्वीट करके बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफों के पुल बांधे हैं। त्रिपाठी ने लिखा है देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को बधाई धारा 370 को कश्मीर से हटाये जाना ऐतिहासिक फैसला है! देश हित में ऐसे कठिन फैसले अमित शाह जी ही ले सकते है। आज उनके इस ऐतिहासिक फैसले को पूरा देश सर आंखो में बिठा कर स्वविकार कर रहा है बहुत बहुत बधाई। त्रिपाठी एक दिन पहले बीजेपी की बुराई और कमलाथ की तारीफ के पुल बांध रहे थे। अब फिर बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं ऐसे में उन्हें कुछ लोग थाली का बैंगन कहने लगे हैं।

(Visited 58 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT