कमलनाथ और अंबानी की मुलाकात हुई, जानिए क्या बात हुई

एमपी के सीएम कमलनाथ ने मुंबई में देश के जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने मुकेश अंबानी को मध्यप्रदेश में रिलायंस के जरिए एग्रो और फूड प्रोसेसिंग में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। सीएम ने मुकेश अंबानी को बताया कि इस सेक्टर में मध्य प्रदेश बहुत आगे बढ़ गया है। एमपी दलहन व तिलहन का बड़ा उत्पादक है। फूड प्रोसेसिंग से किसानों को लाभ होगा। सीएम ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस को ऑफर दिया है कि वह मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार के साथ पार्टनर की भूमिका निभाए। इस मौके पर एमपी ग्रोथ प्लान ऑफ रिलायंस इंडस्ट्रीज पर प्रेजेंटेशन भी हुआ। गौरतलब है कि रिलायंस ने अब तक प्रदेश में विभिन्न सेक्टर में लगभग 20 हजार करोड़ का निवेश किया है। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि एनर्जी सेक्टर के लिए मध्य प्रदेश हमारा पसंदीदा राज्य है। अंबनी ने केंद्रीय मंत्री के रूप में कमलनाथ के काम की तारीफ की। रिलायंस कंपनी की तरफ से बताया गया कि MP में जिओ के थ्रू डाटा का उपयोग साउथ कोरिया और यूके से भी ज्यादा है।
रिलायंस के लोगों का कहना है कि वे अमेजॉन और वॉलमार्ट की तरह बेंगलुरु और मुंबई के बाद एमपी को रिलायंस ग्लोबल लॉजिस्टिक का तीसरा बड़ा हब बनाना चाहते हैं

(Visited 81 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT