छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण नदी नालों में उफान आ गया है। गावों के ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क कट गया है। उफनते नदी नालों का पानी गांवों तक पहुंचने लगा है लेकिन अभी तक सुरक्षा के इंतजाम कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। कई जगहों पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। गांव वाले जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे हैं। कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के जैतानगांव नदी से ये वीडियो सामने आया है जहां पर गांव वालों को उफनती नदी में गर्दन तक डूबकर पार निकलना पड़ रहा है। ऐसे में कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।