मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बिजली गुल होने के मामले काफी बढ़ गए हैं। हालांकि सरकार के लोग इससे इनकार करते हैं और आल इज वैल का राग अलापते रहते हैं लेकिन जमीनी हकीकत इससे जुदा है। इसका नजारा आज खुद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोगों को भी देखने को मिल गया जब भोपाल का पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय अंधेरे में डूब गया। इस दौरान यहां पर उपभोक्ता कांग्रेस कमेटी की मीटिंग चल रही थी। तभी लाइट गुल हो गई और पूरी बैठक अंधेर में ही करनी पड़ी। हमें तो लगता है कि उपभोक्ता कांग्रेस कमेटी की बैठक में सारे मुद्दों को छोड़कर बिजली का ही मुद्दा छाया रहा होगा और उपभोक्ताओं को बिजली संकट से कैसे निजात दिलाई जाए इस पर भी मंथन हुआ होगा। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि अब कांग्रेस के लोगों को पता चल गया होगा की प्रदेश के बाकी उपभोक्ता किस तरह से बिजली संकट झेल रहे हैं अब ये लोग सीएम पर दबाव बनाकर बिजली संकट से निजात दिलाने का कोई रास्ता निकालने की मांग जरूर करेंगे।