सनावद में धूमधाम से मना विश्व आदिवासी दिवस
सनावद में उत्साह से मना आदिवासी दिवस ढोल मांदल के साथ आदिवासियों ने निकाला जुलूस तीर कमान लिए युवक हुए शामिल
सनाव में विश्व आदिवासी दिवस पर सनावद बेड़िया बलवाड़ा बलवाडा के टेकरी एवं कुंडिया के आदिवासी समाज ने उत्साह के साथ जश्न मनाया । इस दौरान ढोल मादल के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में महिला बच्चे बुजुर्ग आदिवासी गाने पर थिरकते नजर आए। 9 अगस्त को आदिवासी समाज एकत्रित होकर समाज के उत्थान हेतु कार्यक्रम करते हैं। आयोजनों के अंत मे सभा का आयोजन हुआ जहां समाज के वक्ताओं ने कहां की ऐसे आयोजन करने से समाज की प्रगति होती है। समाज में जो पुरानी प्रथाएं लड़की के बदले पैसे लेने वाली प्रथाएं बंद कर नई पीढ़ी के अनुसार कार्य करने के लिये आगे आएंगे। पूर्व में हमारा आदिवासी समुदाय बहुत पिछड़ा हुआ था। मगर सब पढ़े लिखे होने के कारण आब निरंतर प्रगति कर रहा है। इस दौरान रैली एवं सभा मे समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सेदारी निभाई। वही कुछ युवा तीर कमान लिए आयोजन में शामिल हुए। वही वाहन पर टंट्या मामा का चित्र सजाया गया था।