मप्र पंचायत सचिव संघ के तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर कुरवाई जनपद पंचायत के सभागार में पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के प्रदेश नेतृत्व से राकेश पंथी, नरेंद्र कुर्मी की विशेष उपस्थिति में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में रामस्वरूप चक्रवर्ती को पुनः सर्व सहमति से तहसील अध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन पदाधिकारियों ने निर्वाचित अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहां है कि मैं सचिवों की हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार खड़ा हूं सचिवों की छोटी-छोटी लड़ाई के लिए हम सभी संगठित होकर एक दूसरे का साथ देंगे सचिवों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाएंगे बैठक में उपस्थित सभी सचिवों ने उन्होंने बधाइयां दी..