विदिशा के SATI के BOG यानी BORD OF GOVERNERS में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। मोतीलाल वोरा को उपाध्यक्ष चुना गया है और डॉ. लक्ष्मीकांत मरखेड़कर को सचिव चुना गया है। दरअसल इन तीनों के अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल ही नहीं किया था जिसके बाद तीन पदों के लिए ये तीन लोग निर्विरोध चुन लिए गए हैं। दरअसल विदिशा का सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टीट्यूट एक स्वायत्त संस्थान है जिसकी स्थापना 1 नवम्बर 1960 को महाराजा जीवाजीराव शिक्षा सोसायटी ने की थी। वर्तमान में ये संस्थान पूरी तरह मध्यप्रदेश सरकार के फंड से संचालित होता है।