मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया अरपा भैसाझार का निरीक्षण

बिलासपुर के दौरे पर पहुचे कृषि व जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने की बिलासपुर की जीवनदायनी कहलाने वाली अरपा में पानी की कमी को दूर करने के लिए दो नदियों को जोड़ने की बात कही मंत्री ने कहा बिलासपुर में अरपा नदी में हमेशा पानी रहे इसके लिये हसदेव का पानी अरपा में लाया जायेगा। और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे की मांग पर अरपा में एनीकट बनाया जाएगा बिलासपुर के बड़ी सिचाई सिचाई योजना अरपा भैंसाझार बैराज का निरीक्षण करने, भैंसाझार पहुँचे कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज ये बात वहां पत्रकारों से बात करते हुए कही।मीडिया से बात करते हुए राज्य कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि अभी यह परियोजना पूरी नहीं हुई है कोशिश की जा रही है कि पहले प्रयास में 10,000 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में सिंचाई जल उपलब्ध कराया जाए। और जिसके बाद इस योजना से 25 हजार हेक्टयर कृषि भूमि की सिचाई की जाएगी क्षेत्र के तालाबों को भी बैराज के पानी से भरने की कोशिश की जा रही है। जल के एक-एक बूंद के सदुपयोग का निर्देश विभाग ने दिया है पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में भी नदियों को जोड़ने की परियोजना पर काम चल रहा है और 5 जगहों पर इसके लिए प्रस्ताव भी पेश कर दिया गया है । अरपा नदी भले ही उस परियोजना का हिस्सा ना हो लेकिन कोशिश की जाएगी कि भविष्य में हसदेव् नदी में उपयोग होने के पश्चात बचे अतिरिक्त पानी को अरपा नदी तक लाया जाए, जिससे अरपा में सदा पानी रहे । वही शुरू से करोड़ो रु की योजना में लगातार रहे भरस्टाचार के आरोपो का जबाब देते हुए मंत्री चौबे ने कहा कि जिस प्रकार बैराज में दरारें की शिकायते मिल रही है उसकी जांच के लिए विशेषज्ञयो की टीम बनाकर जांच कर दोषीयो पर कार्यवाही की जाएगी

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT