MP के मंत्री हर्ष यादव ने ये क्या कहा, क्या यादव समाज के लोग शराब के आदी हैं?

मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव के एक अजीब बयान से यादव समाज के लोगों में नाराजगी है। दरअसल अखिल भारतीय युवा यादव महासभा की बैठक में मंत्री हर्ष यादव ने समाज के लोगों से कहा कि समाज के लोगों दो रोटी कम खाओ और एक पैग कम पिओ लेकिन बच्चों को पढाओ। अब मंत्री जी के बयान से ये जाहिर होता है कि यादव समाज के लोग शराब पीने के आदी हैं इसलिए बच्चों को पढ़ाने में ध्यान नहीं देते हैं। दमोह के मानस भवन में अखिल भारतीय युवा यादव महासभा की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में प्रदेश के कोने कोने से यादव समाज के पदाधिकारी शामिल हुए वहीं समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव व मध्यप्रदेश के मंत्री हर्ष यादव ने मंच सांझा किया। अपने उद्बोधन के दौरान मंत्री हर्ष यादव ने समाज के गिरते शिक्षा स्तर को लेकर चिंता जाहिर की वहीं यह भी कह बैठे कि समाज के लोगों दो रोटी कम खाओ और एक पैग कम पियो। अब मंत्री जी के बोल सुनकर समाज के लोग भी यह समझ नहीं पाये कि आखिर क्या मंत्री जी समाज के लोगों को शराब का आदी साबित करना चाहते हैं।

(Visited 72 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT