मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है… लोगों को अपने घर तक जाने में अपनी जान जोखिम में डालकर छोटे नदी नाले को रस्सियों से पार कर जाना पड़ रहा है। यह वीडियो है देवास के जीवाजीगड और इकलेरा पंचायत के बीच का… जहाँ पर नाला उफान पर होने से रास्ता बंद हो गया है… लोग सुबह से ही रास्ता देख रहे है कि पानी कब बंद हो…लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पुलिया से जलस्तर कम होने का नाम ही नही ले रहा है… इसके बावजूद लोग रस्सी के सहारे अपनी जान जोखिम में डालकर अपने घरों पर जाने को मजबूर है… रक्षाबंधन के समय बहने अपने भाइयों के घर जा रही है… ऐसे में पुल पर पानी अधिक होने से ग्रामीणों की मदद से महिलाओं बच्चों ओर बुजुर्गों को रस्सी के सहारे नाला पार करवाया जा रहा है…ऐसे में अगर रस्सी टूटी तो बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया सकता… वहीं प्रशासन इस समस्या पर आंख मूंदे बैठा है….