उज्जैन में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से लौट रही एक कार महिदपुर की पीलिया खाल के पुल पर तेज बहाव में बह गई… जिसमें सवार दो महिला शिक्षकों और कार के ड्राइवर का शव एक किलोमीटर दूर मिला…. बचाव अमले ने पूरी रात रेस्क्यू आपरेशन चलाया तब जाकर कार मिली… बता दें कि उज्जैन में तेज बारिश का दौर जारी है… और नदी नाले उफान पर हैं.. जिसके चलते कभी भी बाढ़ विकराल रूप ले सकती है… न्यूजलाइवएमपी.कॉम भी आपसे निवेदन करता है कि ऐसी स्थिति में लापरवाही जानलेवा हो सकती है… देरी ठीक है पर दुर्घटना नहीं… तो ऐसी परिस्थिति में सोच समझकर ही कोई कदम उठाऐं