नरसिंहपुर के सुआतला थाना के कुम्हरोड़ा गांव के पास नरसिंहपुर पुलिस ने जबलपुर के दो ईनामी बदमाशों को मार गिराया है। दोनों बदमाशों पर हत्या ,लूटपाट,अवैध वसूली सहित कई मामले दर्ज थे। मारे गए अपराधियों का नाम विजय यादव और समीर खान बताया जा रहा है। इन पर जबलपुर के कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की हत्या का आरोप है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की बदमाशों सुआतला थाना क्षेत्र के सरसाला में मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक एडीशनल एसपी राजेश तिवारी और थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला सहित एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हुआ है। आपको बता दें कि विजय यादव और समीर खान पर 10 हजार का इनामा घोषित था।