ग्वालियर के सत्येद्र ने अमेरिका में रचा इतिहास

ग्वालियर के रहने वाले सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अमेरिका में 42 किमी लंबे कैटलीना चैनल पार करके नया इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले एशिया के पहले दिव्यांग तैराक बन गए हैं। सत्येंद्र के साथ इस पूरे सफर में भारत के विभिन्न राज्यों के 5 लोग और भी थे जिनमें छत्तीसगढ़ की एक बेटी भी शामिल थी। सत्येंद्र ने कल दोपहर 12 बजे से केटरीना चैनल में तैराकी शुरू की थी जो देर रात 1:30 बजे के लगभग खत्म हुई। इस तरह से लगभग 12 घंटे में उनकी टीम ने इस सफर को पूरा किया। किसी भी व्यक्ति के लिए कैटलीना चैनल में लगातार तैराकी करना बहुत ही मुश्किल का काम होता है क्योंकि एक तो इसका टेंपरेचर लगभग 12 डिग्री के आस पास होता है इसके साथ में शार्क मछलियां पाई जाती जिससे हमेशा एक डर बना रहता है। इससे पहले भी सत्येंद्र इंग्लिश चैनल पार कर चुके हैं इंग्लिश चैनल पार करने की उपलब्धि के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें विक्रम अवार्ड से नवाजा था। सत्येंद्र की सफलता से उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं सत्येंद्र 25 तारीख को ग्वालियर पहुंच रहे हैं इसको लेकर उनके परिवार के लोग स्वागत की तैयारियां पूरी करने में लग गए हैं।

(Visited 103 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT