भूपेश बघेल ने टी स्टॉल पर ली चाय की चुस्कियां
सद्भावना दिवस कार्यक्रम के बाद देवेंद्र नगर पहुंचे बघेल चाय की दुकान पर ली चाय की चुस्कियां विधायक और मंत्री भी रहे साथ
रायपुर में सद्भावना दिवस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देवेंद्र नगर चौक पहुंचे जहां उन्होंने सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर जाकर चाय की चुस्कियां लीं।
वीवीआईपी प्रोटोकाल के विपरीत सीएम बघेल ने आम लोगों की तरह चाय की दुकान पर चाय पी और लोगों से चर्चा की। इस मौके पर सीएम बघेल के साथ राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया और छाया वर्मा, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे।