उज्जैन में मंगलवार को कलेक्टर तफ्तर में जनसुनवाई के दौरान हंगामा मच गया। एक महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला का आरोप है कि एक दबंग व्यक्ति उसके भाई और बेटे को परेशान कर रहा है और चाकू की नोक पर महिला से बलात्कार किया है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महिला के आरोप के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है। वहीं महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।