कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित रेवेन्यू डिपार्टमेंट के खिलाफ एक पटवारी ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। पटवारी शिवराज सिंह तोमर ने सिंधिया पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। शिवराज तोमर शिवपुरी में पदस्थ हैं और मार्च में इनका हलका मुरैना जिले के छौंदा से मजरा तहसील जौरा में तबादला कर दिया गया था। शिवराज तोमर ने इस आदेश को यह कहते हुए चुनौती दी है कि उनका तबादला तत्कालीन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर किया गया है। तोमर ने सिंधिया को भी इस मामले में पक्षकार बनाया है और अपने ट्रांसफर को राजनीति से प्रेरित बताया है। तोमर की याचिका के बाद हाईकोर्ट की युगल पीठ ने लैंड रिकॉर्ड डिपार्टमेंट के कमिश्नर को कोर्ट में तलब किया है। कोर्ट ने ट्रांसफर पॉलिसी की जानकारी भी मांगी है। मामले की अगली सुनवाई अब 26 अगस्त को होगी।