मध्यप्रदेश में जल्द ही नए पीसीसी चीफ का ऐलान हो सकता है। सीएम कमलनाथ इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं और माना जा रहा है कि सोनिया गांधी से मशवरा करके कमलनाथ नए पीसीसी चीफ के नाम का ऐलान करेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस में नए पीसीसी चीफ के लिए रायशुमारी की गई। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की और जानकारी के मुताबिक 4 नामों का पैनल तैयार किया गया है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस पैनल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे आगे है। हालांकि पहले ये माना जा रहा था कि सिंधिया पीसीसी चीफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं लेकिन हाल ही में की गई रायशुमारी के बाद अब कहा जा रहा है कि जो 4 नाम फाइनल हुए हैं उनमें सिंधिया का नाम भी है। ये भी कहा जा रहा है कि सीएम कमलनाथ की पसंद का ही कोई व्यक्ति पीसीसी चीफ बनेगा। और इसके लिए इस बात का भी खयाल रखा जाएगा कि प्रदेश कांग्रेस में पीसीसी चीफ के रूप में कोई दूसरा पॉवर पॉइंट तैयार न हो जाए। इसलिए किसी ऐसे व्यक्ति को ही पीसीसी चीफ बनाया जाएगा तो सीएम कमलनाथ के साथ तालमेल बनाकर रखे और सत्ता और संगठन में कोई दरार या मतभेद की स्थिति न आने दे। इस लिहाज से वर्तमान गृह मंत्री बाला बच्चन को सबसे उपयुक्त व्यक्ति माना जा रहा है।