भोपाल से इंदौर जाते समय पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को आष्टा में किसानों ने रोक लिया और बारिश से तबाह हुई फसल दिखाई। किसानों ने जानकारी दी कि इलाके में सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर शिवराज को ज्ञापन भी दिया। किसानों की समस्या सुनकर शिवराज ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि राज्य कि भ्रष्ट कांग्रेस सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है। सरकार ने अभी तक कोई सर्वे नहीं कराया है, ये सरकार की ड्यूटी है कि जल्द से जल्द सर्वे करवाकर किसानों को राहत राशि दी जाए। शिवराज ने सड़क पर उतरकर किसानों की लड़ाई लड़ने की चेतावनी भी दी।