मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ समर्थन देने वाले विधायक ही बगावती तेवर दिखाने लगे हैं। एक दिन पहले ही पिछोर के कांग्रेसी विधायक केपी सिंग कक्काजू का वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी की थी वहीं अब सरकार को समर्थन दे रहे BSP विधायक रामबाई और संजीव सिंह ने भी कक्काजू के सुर में सुर मिलाया है। रामबाई और संजीव सिंह ने सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। इनका आरोप है कि इनके इलाके में काम नहीं हो रहा है और मंत्री और अफसर इनकी सुन नहीं रहे हैं। किसी भी काम के लिए सीधे सीएम से कहना पड़ता है। संजीव सिंह का तो यहां तक कहना है कि बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार है। कांग्रेस के विधायक के अलावा बसपा के विधायकों के भी इस तरह के बगावती तेवर अपनाने से कमलनाथ कैंप में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि सिंधिया गुट के मंत्री पहले ही सरकार से नाराज चल रहे हैं, इसके बाद दिग्गी समर्थक कक्काजू की नाराजगी सामने आई और अब बीएसपी के विधायकों की नाराजगी को देखते हुए कहा जा सकता है कि कमलनाथ सरकार के ग्रह इन दिनों ठीक नहीं हैं।