शुजालपुर में प्रकृति का अजब नजारा, सूखे पड़े बोरवेल में फूटा फव्वारा

अब तक आपने आसमान से गिरता पानी देख होगा, लेकिन हम आपको जमीन से तूफानी रफ्तार से निकलता पानी दिखाएंगे… दरअसल शुजालपुर के पोलायकलां इलाके में बने खाम तालाब के पास सूखे बोरवेल में एकाएक पानी आने से अब 40 फ़ीट ऊंचाई तक पानी जमीन से निकल फुहारा चला रहा है… सिंचाई विभाग के बनाये गए इस खाम तालाब के पास एक बोरवेल जो सालों से सूखा पड़ा था… उसमें अचानक जलस्तर बढ़ने से पानी बाहर फूटने लगा और अब यहाँ 40 से 50 फ़ीट ऊंची जलधारा आसमान की ओर उड़ रही है… सिंचाई विभाग का कहना है कि अब तक करीब 40 इंच बारिश होने से ये घटना हुई है…

(Visited 1182 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT