क्या सचमुच कांग्रेस के टोटके जिम्मेदार हैं बीजेपी नेताओं की मौत के?

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सबको चौंका दिया है… देश के पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि चुनाव के पहले एक महाराज ने मुझसे कहा ​था कि चुनाव में जीतने के लिए विपक्ष मारक शक्ति का उपयोग कर सकता है… उस समय मैं भूल गई लेकिन एक—एक करके नेताओं का जाना देखकर मुझे उनकी बात याद आ रही है…आप मानें या ना माने लेकिन यह सत्य है और यही हो रहा है…. इतना सुनना था​ कि सभा में बैठे लोग एक दूसरे का मुंह ताकने लगे… वहीं यह वीडियो मीडिया के हाथ लग गया और अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है…

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT