बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी नेताओं की मौत के पीछे मारक मंत्र और जादू टोने की आशंका जताई वहीं इसी मामले पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश सांसद ने एक विवादास्पद ट्वीट किया है। ब्रिटेन की संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स के आजीवन सदस्य नजीर अहमद ने ट्वीट करके लिखा कि पिछले एक साल में बीजेपी के नेता अटल बिहारी वाजपेयी, मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और बाबूलाल गौर का निधन हो गया और अब अगला नंबर पीएम नरेंद्र मोदी का है। नजीर अहमद ने अपने ट्वीट के साथ साध्वी प्रज्ञा के बयान को टैग किया है। वहीं नजीर अहमद के इस ट्वीट के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करके कहा है कि ‘मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि ब्रिटिश प्रबुद्ध वर्ग के बीच इस धरती पर कैसे-कैसे लोग आ गए हैं। क्या आप लोगों साठगांठ कर हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य बन गए हैं? आपको बता दें कि नजीर अहमद वही व्यक्ति हैं जिन पर एक बच्ची के साथ रेप का आरोप लग चुका है। सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना होने के बाद नजीर अहमद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
Claims of sorcery, Jadoo , magic, witchcraft, on @BJP4India by opposition Jaitley, Gaur former CM of Madhya Pradesh, Shushma Swaraj , Atal Vajpayee , Manohar Parrikar CM Goa and Arun Jaitley … have all died in the last one year hey @narendramodi is next https://t.co/Kqfco5RXk9
— Lord Nazir Ahmed (@nazir_lord) August 26, 2019