देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन तथा सहायक विक्रम दिप सांगर के मार्गदर्शन में अवैध शराब, खरीदे और बेचे जाने को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत विभाग को बागली-हाटपिपल्या में बड़ी सफलता हाथ लगी है…त्विभाग ने नेवरी में नाकाबंदी कर बोलेरो कार की छानबीन करि जिसमे करीब 1 लाख रुपए की लागत की 5 पेटी विदेशी व 15 पेटी देशी शराब पाई गई…आरोपी राजेन्द्र रावत हाटपिपल्या में भाजपा का पार्षद है!वही वाहन का मूल्य 5 लाख रुपए है।विभागीय के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगीी