सागर तालाब की सफाई अब नगर निगम के जी का जंजाल बनती जा रही है… एक तरफ स्मार्ट सिटी के सीओ, सांसद, विधायक और बिल्डर जेसीबी से कराने की जुगत लगा रहे हैं… वहीं नगर के दोनों कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत, हर्ष यादव और सागर महापौर भी तालाब की सफाई ड्रेजर मशीनों से कराने के पक्ष में है… अब पता नहीं किसको फायदा पहुंचाने के लिए तालाब की सफाई से खिलवाड़ किया जा रहा है…. और शहर के विकास को किसकी नजर से बचाया जा रहा है… आपको बता दें कि सागर महापौर पहले ही कह चुके हैं कि हमने यह काम 30 लाख में ही करवा दिया था तो 103 करोड़ लगाने की क्या जरूरत है… अब देखना होगा कि कांग्रेस सरकार और स्मार्ट सिटी प्रबंधन इस पर क्या फैसला होगा…..