बीती रात जुआ खेलते पकड़ाए खापा गांव के वीरेंद्र पटेल की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला गरमाने लगा है और पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी होने लगी है जिसे लेकर परिजनों के समर्थन में बीजेपी के राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और विधायक जालम सिंह अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में डटे हुए हैं वहीं परिजन भी पुलिस पर प्रताड़ना के चलते वीरेंद्र की मौत पर मजिस्ट्रेट जांच और दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर 302 का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर जांच के आदेश न देने तक शव न लेने पर डटे रहे हालातों को बिगड़ता देख जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और कलेक्टर एसपी सहित मजिस्ट्रेट एवं अन्य आला अधिकारी पहुंचे और परिजनों को मानने में लगे रहे और आखिरकार प्रशसान को परिजनों की मांग को मानने पर मजबूर होना पड़ा और पूरे घटनाक्रम की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए साथ ही नया गांव पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक राजा राम सहित तीन अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया और पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही होगी तब कहीं जाकर परिजन शव लेने को राजी हुए हालाकि राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने इस मामले के बहाने प्रदेश सरकार पर संगीन आरोप लगाए और प्रदेश में पुलिस रूपी गुंडा तंत्र और लूट खसोट वाली सरकार बताया