पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हर साल अपने बंगले पर गणेश जी की स्थापना करते हैं। हर साल शिवराज अपने परिवार के साथ गणेश जी की मूर्ति लेने के लिए माता मंदिर इलाके में जाते हैं। जब शिवराज सिंह चौहान सीएम थे तो सीएम हाउस में गणपति स्थापना होती थी लेकिन अब शिवराज सीएम नहीं हैं और 74 बंगले में विधायक के रूप में मिले बंगले में रह रहे हैं। इस बार शिवराज के नए बंगले में गणपति की स्थापना होगी। शिवराज ढोल ढमाके के साथ गणेश जी को लेने पहुंचे। और लोडिंग मिनी ट्रक में खुद भी गणेश जी के साथ बैठकर उन्हें घर लाए।