नर्मदा नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर डूब प्रभावितों की चिंता बढ़ती जा रही है वहीं ग्राम छोटा बड़दा में अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों के मंच के पास नर्मदा का पानी पहुंच चुका है। डूब प्रभावितों के लिए 8 दिनों से उपवास पर बैठीं मेधा पाटकर के समर्थन में आठ अन्य प्रभावित भी पिछले 4 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। मेधा पाटकर सहित डूब प्रभावितों को मनाने के लिए पहले प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे थे लेकिन सीएम से फोन पर बात करने के बाद मेधा पाटकर ने उपवास तोड़ने से मना कर दिया था। अब दूसरी बार प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयालक्ष्मी साधो ने खुद को निमाड़ की बेटी और मेधा पाटकर की छोटी बहन बताते हुए उपवास तोड़ने का निवेदन किया लेकिन विजयालक्ष्मी साधौ को भी मेधा पाटकर ने दो टूक जवाब दे दिया। साधौ ने मेधा पाटकर की बात सीएम कमलनाथ से भी करवाई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मेधा पाटकर ने पूर्ववर्ती शिवराज सरकार के समान ही वर्तमान कांग्रेस सरकार पर मामले में ढिलाई बरतने के आरोप लगाए हैं।
बाईट – मेधा पाटकर ( उपवास पर बैठी एनबीए नेत्री )
बाईट – विजयालक्ष्मी साधौ ( प्रभारी मंत्री बड़वानी )
बड़वानी से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट