इंदौर में रविवार को हरितालिका महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए तो युवतियों ने अच्छे वर के लिए निर्जला उपवास रखा। शहर के कई इलाकों में सामूहिक आयोजन किए गए। देर रात से अलसुबह तक महिलाएं और युवतियां भजनों पर जमकर थिरकीं। राजबाड़ा के अलावा पाटनीपुरा चौराहे के शिवमंदिर, मूसाखेडी और कालानी नगर में भी कार्यक्रम हुए। शहर के कई मंदिरों में भी रातभर चहल-पहल रही। महिलाओं ने ढोलक, मंजीरों के साथ भजन-कीर्तन किया। वहीं कहीं-कहीं पर धार्मिक आयोजन भी किए गए। इंदौर की शान माने जाने वाले राजबाड़ा पर रात 9 बजे से भजन संध्या आयोजित की गई। भजनों की धुनों पर बीच महिलाओं की टोलियों ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद शंकर लालवानी ने वहां मौजूद महिलाओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इसके बाद शंकर लालवानी भी भजनों की धुनों पर जमकर डांस करते नजर आए।