PCC CHIEF बनने के मामले में आखिरकार सिंधिया ने खोली जबान

मध्य प्रदेश के पीसीसी चीफ को लेकर मची उठापटक के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचते ही बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान जो चाहेगी वह फैसला मंजूर होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि दिग्विजय सिंह उनसे नाराज हैं यदि वह नाराज हैं तो आप उनसे ही सवाल पूछिए, मध्य प्रदेश में खनन को लेकर उन्होंने कहा कि रेलखनन पर लगाम लगाना कांग्रेस सरकार की पहली पहली प्राथमिकता है, चुनाव के समय भी रेत उत्खनन पार्टी का प्रमुख मुद्दा था इस पर लगाम नहीं लग पाई है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेसी नेता सिंधिया की अगवानी करने बड़ी संख्या में ग्वालियर चंबल संभाग के कांग्रेस के नेता पहुंचे थे, हजारों की संख्या में पहुंचे नेताओं ने सिंधिया को अपने मन की बात भी कही सिंधिया ने सबका अभिवादन स्वीकार किया और महल की तरफ बढ़ गए। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया दो प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे इसके अलावा कल भी वह ग्वालियर में ही रहेंगे और कल भी वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

(Visited 699 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT