पूरे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया… इसी कड़ी में सागर के ग्राम बरारू में भी शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को बधाई दी और तिलक लगाकर स्वागत किया… वहीं शिक्षिका रेखा मेरीलीना ने भी ग्राम सरपंच मीरा कुशवाहा का तिलक लगाकर समारोह में स्वागत किया और शिक्षक दिवस की बधाई दी… इस दौरान बच्चों ने भी नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिए….