मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे विधायक बगावती तेवर दिखाने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के एकमात्र विधायक राजेश शुक्ला ने पहले भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ बयानबाजी की थी लेकिन अब जबकि खुद कांग्रेस के दो विधायकों ने मंत्रियों पर पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाया है तो उसके बाद राजेश शुक्ला फिर मुखर हो गए हैं। शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस की स्थिति खराब है और उन्होंने कमलनाथ को सलाह दी है कि वे अपने मंत्रियों पर लगाम लगाएं। राजेश शुक्ला ने साफ तौर पर गृह मंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये बगैर लिफाफा लिए कोई काम नहीं करते। राजेश शुक्ला का कहना है कि प्रदेश सरकार के 12-13 मंत्री इसी तरह के काम कर रहे हैं जिससे सरकार की बदनामी हो रही है।
बाइट – राजेश शुक्ला सपा विधायक