नया मोटर व्हीकल एक्ट हालांकि मध्यप्रदेश में तो लागू नहीं हुआ है लेकिन दिल्ली जैसे राज्यों में जहां ये एक्ट लागू हो गया है वहां पर रोजाना नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुग्राम में दो दिन पहले 15 हजार की स्कूटी का 23 हजार का चालान कटा था वहीं एक ट्रेक्टर का 59 हजार का चालान काटे जाने की जानकारी भी सामने आई थी। अब दिल्ली के शेख सराय इलाके से एक मामला सामने आया है जहां पर चालानी कार्रवाई से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी बाइक में आग लगा दी। जानकारी मिली है कि दिल्ली के शेख सराय के पास ट्रेफिक पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान राकेश नाम का युवक की गाड़ी को पकड़ा गया। जब राकेश की जांच की गई तो वह शराब के नशे में था। पुलिस ने राकेश का 25 हजार का चालान बना दिया। इससे राकेश नाराज हो गया और उसने कहा कि उसकी पुरानी बाइक की कीमत 15 हजार से ज्यादा नहीं है इसलिए इसका चालान क्या कटवाना और उसने बाइक में आग लगा दी। पुलिस ने राकेश के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।