कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कमलनाथ ने बनाया मेगा प्लान

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सीएम कमलनाथ ने एक मेगा प्लान बनाया है। इस मेगा प्लान में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आईटी सेल को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ अब सोशल मीडिया के सहारे कांग्रेस और सरकार की ब्रांडिंग करने पर ध्यान दे रहे हैं। सूत्रों का ये भी कहना है कि कमलनाथ को सरकारी मशीनरी और कार्यकर्ताओं से ज्यादा सोशल मीडिया पर भरोसा है और यही कारण है कि ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप जैसे माध्यमों पर कमलनाथ से जुड़ी हर एक्टिविटी पोस्ट की जाती है। वहीं इन सबकी पूरी रिपोर्ट सीएम तक पहुंचाई जाती है। अब देश के दूसरे राज्यों के कांग्रेस संगठन के सोशल मीडिया अकाउंट्स से एमपी कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट्स की तुलना की जा रही है। बताया जा रहा है कि एमपी कांग्रेस बाकी राज्यों की कांग्रेस की तुलना में सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव है। एमपी कांग्रेस की आईटी सेल ने 90 हजार से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप का नेटवर्क बनाया है जिसमें 55 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ा गया है। इन व्हाट्सएप ग्रुप्स में अब सरकार की ब्रांडिंग की जाएगी। इसके अलावा कमलनाथ के निर्देश पर ब्लॉक, विधानसभा, और संसदीय इलाकों में भी सोशल मीडिया पदाधिकारियों की नियुक्ति करके सरकार और कांग्रेस से जुड़ी जानकारियां पोस्ट की जाएंगी और सरकार की ब्रांडिंग की जाएगी। कमलनाथ को उम्मीद है कि इसका फायदा आने वाले नगरीय निकाय चुनावों में मिलेगा साथ ही बीजेपी के सोशल मीडिया सेल के जरिए हो रहे नेगेटिव प्रोपेगेंडा का भी जवाब दिया जा सकेगा।

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT