समर्थकों ने नहीं मानी सिंधिया की बात, MPमें चालू है पोस्टर वार
ग्वालियर और भोपाल में लगे पोस्टरों से हड़कंप कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी की मिसाल बने पोस्टर सिंधिया और दिग्विजय समर्थकों ने लगाए पोस्टर
मध्यप्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी अब पोस्टरों के रूप में सामने आ रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल और सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में पोस्टरों के जरिए नेताओं के समर्थक अपनी बात कहने में लगे हैं। हालांकि दो दिन पहले कांग्रेस हाईकमान के निर्देश के सिंधिया ने अपने समर्थकों को पोस्टरबाजी नहीं करने की समझाइश दी थी लेकिन सिंधिया के समर्थकों ने उनकी बात नहीं मानी और ग्वालियर में एक पोस्टर लगा दिया जिसमें लिखा है कि एक मछली सारे तालाब को गंदा कर रही है। कहा जा रहा है कि ये इशारा साफतौर पर दिग्विजय सिंह की तरफ है। वहीं दिग्गी राजा के समर्थकों ने भोपाल में पोस्टर लगाए हैं जिसमें लिखा है उंगलियां छोटी पड़ गईं नाखून इतने बढ़ गए, कुछ जुगनुओं के काफिले सूरज के पीछे पड़ गए। अब देखना है एमपी में जारी ये पोस्टर वार किस अंजाम तक पहुंचती है।