सेंधवा में बना कलकत्ता का प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर दूर दूर से हजारों श्रद्धालुओं का लग रहा ताँता

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे सेंधवा शहर के गणेश उत्सव की बात ही निराली है… प्रदेश में सबसे अलग गणेश उत्सव की धूम यहां देखी जा सकती है… आयोजक समिति का कहना है कि यहां के और आसपास के इलाके से लोगों को मुंबई या दूसरे स्थानों पर नहीं जाना पड़े… इसलिए इतने भव्य आयोजन को सेंधवा में किया जाता है जो बहुत खास और प्रसिद्ध है… दिनेश गंज दारु गोदाम एकता संगठन के पंडाल में होने वाली 10 दिवसीय स्थाई पंडाल जो दूर-दूर तक प्रसिद्ध है…. झांकी को देखने प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं… भव्य पंडाल में विराजे गणेश जी की प्रतिमा इको फ्रेंडली बनवाई जाती है वहीं हर दिन मेवे मिष्ठान का भोग यहां की विशेषता है…. कलकत्ता से आये कलाकारों ने देवताओं के वेश धारण कर रासलीला का सुंदर प्रदर्शन किया जाता है… जो वहां आने वाले सभी सभी लोगों का मन मोह लेता है…. विश्व भर में प्रसिद्ध कोलकाता के श्री कृष्ण मंदिर की हूबहू प्रतिकृति इस बार सेंधवा में गणेश पांडाल के रूप में आकर्षण का केंद्र है…. पुलिस प्रशासन भी यहां पर आने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का खास इंतजाम करता है,

(Visited 97 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT