पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को बुधनी में अपने विधानसभा के दौरे पर थे.. जहां उन्होंने रेहटी के सेमरी, बांया, बोरधी में जन पंचायत कार्यक्रम को संबोधित किया… संबोधन में उन्होंने कमलनाथ सरकार को जम कर घेरा…. और सरकार की कई नकामिओं को गिनाते हुए सरकार के मंत्रीओं पर भी सवाल खड़े किए… पूर्व सीएम ने कहा कि हमारे शासनकाल की सभी लाभकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है… जिससे शिक्षा… स्वास्थ… और किसानों के हालत खराब हो गए है… वहीं कर्जमाफी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर लोन लेने वाले किसानों का कर्जा सरकार माफ नहीं करेगी तो भाजपा प्रदेश-व्यापी धरना प्रदर्शन करेगी…